[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 12:17 AM IST
कासगंज। क्षेत्र के गांव में एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पिता ने युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष की मानें तो इस कार्य के लिए पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही। क्षेत्र के एक गांव से बीते 16 मई को एक किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों को जब वह घर में नहीं दिखाई पड़ी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। हर संभावित स्थानों पर लोगों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। लेकिन बाद में तलाश के दौरान पता चला कि गांव निवासी फैजी उसे अगवा करके ले गया है। पीड़ित पिता ने इस मामले की सूचना थाना पहुंचकर पुलिस को दी। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी की तलाश में सर्विलांस की मदद ली जा रही है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा और न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link