[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 12:19 AM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा के राजेपुर कुर्रा गांव में खसरा पीड़ित बच्चों में अब निमोनिया का असर होने लगा है। 9 बच्चों में निमोनिया के लक्षण पाए गए। जिसमें से एक मासूम बालक की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद बालक को गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बच्चों में बढ़ते खतरे से अभिभावक चिंतित हैं। गांव के निवासी उमेश के पुत्र अंकुल (8), रिंकुल (7), आशिक (3) को खसरा निकलने के साथ ही निमोनिया के लक्षण सामने आने के बाद इनको मंगलवार की रात्रि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं खसरा से संक्रमित होने वाले हृदेश (1) पुत्र शांतीराम की हालत बिगड़ने के बाद उसको गांव में ही डिप चढ़ाई गई। बालक में निमोनिया के लक्षण के चलते उसकी हालत में सुधार नहीं आया। इसके बाद उसे गंजडुंडवारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अर्चित (5) पुत्र जयवीर, प्रतोष (5) पुत्र कांतीराम, प्रांजल (6) पुत्र बब्लू, पिंटू (11 माह) पुत्र आलोक सहित पांच अन्य बच्चों में निमोनिया के लक्षण मिलने के बाद उनका गांव में ही इलाज किया गया।
राजेपुर कुर्रा में बच्चों में निमोनिया की शिकायत मिलने के बाद 9 बच्चों का इलाज किया गया। एक बच्चे को गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। अब बच्चों की हालत में सुधार आ रहा है। – डाॅ. एएन चौहान, अधीक्षक गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र।
[ad_2]
Source link