[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 18 May 2023 12:03 AM IST
कुसमरा।चोरी करके मोबाइल फोन अब आसानी बरामद हो सकेंगे। दूर संचार मंत्रालय ने संचार साथी पोर्टल एप को लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकता है। पोर्टल पर मोबाइल की चोरी की जानकारी देकर उसे ट्रैक भी किया जा सकेगा।ब्लॉक होने के बाद उस मोबाइल फोन को किसी भी राज्य में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। सभी टेलीकॉम कंपनियों तक उसकी जानकारी पहुंच जाएगी। पोर्टल से उन सभी मोबाइल नंबर को बंद कराया जा सकता है जिन्हें किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से एक्टिव कराया गया है। इसके लिए संचार साथी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे नंबर को भी बंद करवा सकते हैं जो खुद एक्टिव कराया है लेकिन अब आपको उस नंबर कोई जरूरत नहीं है। इस पोर्टल के माध्यम से सिर्फ इतना ही नहीं मिलेगा। अनचाहे फोन कॉल्स और टेलीकॉम फ्रॉड से संबंधित जानकारी प्राप्त करके फ्रॉड कॉल से सुरक्षित रहेंगे। संचार साथी पोर्टल पर शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर, मोबाइल खरीद की रसीद तथा पुलिस शिकायत पत्र की कॉपी संलग्न करनी होगी।
पोर्टल के माध्यम से खोए हुए या चोरी हुए फोन का तो पता लगा ही सकते हैं। साथ ही अपने फोन को तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं। पोर्टल आईडी पर कितनी सिम चालू है इससे जुड़ी भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। अब इस व्यवस्था को हर जगह लागू किया गया है। जा रहा है।
अमित कुमार, जिला दूरसंचार प्रबंधक।
[ad_2]
Source link