[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 16 May 2023 11:43 PM IST
करहल। गांव नगल परमाई निवासी एक युवक को विद्युत विभाग में संविदाकर्मी की नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया। उस से 25 हजार रुपये ठग लिए गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने आरोपी विद्युतकर्मी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के गांव नगला परमाई वीरेंद्र बाबू बेरोजगार है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात गांव एमनपुर निवासी एक युवक से हुई। उसने बताया कि वह विद्युत विभाग के अंडनी फीडर पर संविदा पर तैनात है। वीरेंद्र से कहा कि वह उसकी नौकरी संविदा पर विद्युत विभाग में लगवा देगा। इसके एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे। वीरेंद्र उसकी बातों में आ गया औरस 26 फरवरी 2023 को 10 हजार रुपये व अन्य कागजात दे दिए। एक मार्च को बाकी 15 हजार रुपये भी दे दिए। उसे एक सप्ताह में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया गया। दो माह का समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो वीरेंद्र को शक हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि उसके साठ ठगी हुई है। जब वह रुपये मांगने गया तो गाली गलौज करते हुए धमकाया गया। पीड़ित ने आरोपी से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link