[ad_1]
नोटिस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बगैर मान्यता के स्कूल संचालन पर शासन सख्ती बरतने लगा है। डीआईओएस निशा अस्थाना ने मंगलवार को स्कूलों में निरीक्षण किया। इसमें आठवीं की मान्यता पर हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होते पाई गई। दोनों ही स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
12वीं तक की कक्षाएं संचालित
विभाग को कई दिनों से बगैर मान्यता संचालित होने वाले स्कूलों के संबंध में शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिकायत पर आसफाबाद स्थित लार्ड कृष्णा मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में पहुंची। स्कूल में हाईस्कूल एवं इंटर की कक्षाएं संचालित थीं। जबकि स्कूल को जूनियर हाईस्कूल तक की मान्यता प्राप्त है। पूछने पर स्कूल संचालक कोई जवाब नहीं दे पाए।
हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित होते मिलीं
इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का एक अन्य स्कूल में पंजीकरण कराया गया था। वहीं आसफाबाद में ही स्थित एसएनडी पब्लिक स्कूल मोहिनी नगर में डीआईओएस पहुंची तो यहां भी यही स्थिति मिली। स्कूल को सिर्फ जूनियर हाईस्कूल तक की मान्यता प्राप्त थी, लेकिन यहां भी हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित होते हुए मिलीं। डीआईओएस ने दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर 19 मई तक जवाब-तलब किया है।
[ad_2]
Source link