[ad_1]
मैनपुरी। लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित यूपी पीसीएस प्री की प्रारंभिक परीक्षा जिले में 21 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती के साथ ही खुफिया विभाग के लोग भी सक्रिय रहे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य ज्ञान और इतिहास के सवालों के जवाब देने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह साढ़े नौ बजे से सामान्य अध्ययन की पहली पाली की परीक्षा के लिए मैनपुरी और आसपास के जनपदों से बहुत से अभ्यर्थी सुबह 7 बजे ही केंद्र पहुंच गए। दोपहर 2:30 बजे से दूसरी पाली में कॉमन एप्टिट्यूड की परीक्षा में सवाल कुछ आसान रहे। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्न पत्र में इस बार करंट अफेयर्स के काफी उलझाऊ सवाल पूछे गए। इस वजह से कुछ अधिक समय लगा। पिछले छह महीने पहले की महत्वपूर्ण घटनाओं, फैसलों को भी इसमें शामिल किया गया था।
प्रथम पाली में 5843 परीक्षार्थी हुए शामिल, द्वितीय में 5780
मैनपुरी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 9663 परीक्षार्थियों में से 5843 और द्वितीय पाली में 9663 में से 5780 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में 3820 और द्वितीय पाली में 3883 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई।
करेंट अफेयर्स तो कुछ अच्छा रहा, लेकिन इस बार इतिहास के ज्यादातर प्रश्न मॉडल टाइप के थे। इसे हल करने में समस्या हो रही थी। कई प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे, उन्हें हल करने में समय काफी लगा।
धर्मेंद्र कुमार, एटा
इस बार परीक्षा में मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न औसत से थोड़े कठिन आए थे। बहुत से ऐसे सवाल रहे जिसे हल करने में औसतन अधिक समय लग गया। यहीं कारण है कि इसका जवाब देने में अधिक समय भी लग गया।
आकाश कुमार, अलीगंज
परीक्षा में सामान्यज्ञान से संबंधित प्रश्नों को उलझाकर पूछा गया था जिसके चलते प्रश्नों के जवाब देने में समय लगा। सामान्यज्ञान के कई प्रश्न काफी कठिन थे।
बलराम, कछपुरा
मध्यकालीन इतिहास से संबंधित पूछे गए सवाल काफी कठिन थे। उम्मीद थी कि प्राचीन इतिहास से अधिक प्रश्न आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रश्नपत्र करने में कठिनाई हुई।
शशीकांत, कुरावली
[ad_2]
Source link