[ad_1]
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उप्र सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्री) परीक्षा जनपद के 21 केंद्रों पर 14 मई को दो पालियों में होगी। 9663 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेगें। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।उन्होंने कहा कि प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र खोलने, सीलिंग करने की वीडियोग्राफी कराएं। सीसीटीवी कैमरे निर्वाध रूप से चलें। रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाए। परीक्षा केंद्र पर डिजीटल कैमरा, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, केल्कुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी प्रतिबंधित रहेगी। ऐसा कोई अंतरीक्षक नहीं होगा जिसका पाल्य उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में प्रतिभाग कर रहा होगा।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एसडीएम परीक्षा के दिन सुबह छह बजे कोषागार से प्रश्नपत्र प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केंद्रों पर समय से सुरक्षा के बीच पहुंचाएंंगे। एसपी विनोद कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर एक उप निरीक्षक, चार सशस्त्र आरक्षी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर दो महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगी। परीक्षा पर एसटीएफ, इंटेलीजेंस की भी पैनी नजर रहेगी। अपर जिलाधिकारी/ परीक्षा नोडल अधिकारी रामजी मिश्र, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येंद्र कुमार, आयोग के प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, जिला विद्यणालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link