[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 May 2023 12:16 AM IST
मैनपुरी। जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) का कार्यभार बृहस्पतिवार को अंतरिम प्रबंध समिति ने संभाल लिया। डीसीबी बोर्ड का कार्यकाल काल खत्म होने के बाद ये समिति गठित की गई थी। अब समिति द्वारा ही जिला सहकारी बैंक के समस्त निर्णय लिए जाएंगे। बुधवार को जिला सहकारी बैंक के बोर्ड का पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया था। इसके बाद संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक आगरा मंडल आगरा हृदयराम ने अंतरिम प्रबंध समिति गठित की थी। इसमें जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजकुमार को शामिल किया गया है।
बृहस्पतिवार को अंतरिम प्रबंध समिति ने जिला सहकारी बैंक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब बैंक से संबंधित सभी कार्य और निर्णय समिति के आदेश पर ही होंगे। समिति ने नियमानुसार बैंक शाखाओं का संचालन करने व अन्य कार्यों को संपादित करने के आदेश कर्मचारियों को दिए हैं।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजकुमार ने बताया कि नया बोर्ड गठित होने तक समिति द्वारा जिला सहकारी बैंक का संचालन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link