[ad_1]
मैनपुरी। जिले में 14 मई को आयोजित होने जा रही पीसीएस (प्री) परीक्षा के लिए जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 9663 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पीसीएस (प्री) परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में दो राजकीय, दो सहायता प्राप्त और 18 निजी स्कूलों को शामिल किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की तैयारियों में अभी से जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केंद्र पर कोरोना से बचाव की सारी व्यवस्थाएं रखें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित हो रहे हैं कि नहीं इसकी जांच पहले से ही कर ली जाए। परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। पीने के पानी की केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था हो। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
ये कॉलेज बनाए गए परीक्षा केंद्र
पीसीएस प्री परीक्षा के लिए जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुंवर आरसी महिला डिग्री कॉलेज ब्लॉक ए और बी, राजकीय इंटर कॉलेज आगरा रोड, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवी रोड, आरसी कन्या इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, श्री गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सुदिती ग्लोबल एकेडमी, सीआरबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए और बी , आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, धीरेंद्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, एसबीआर इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जेएस मेमोरियल, डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए और बी, पंडित शिव कुमार स्मृति इंटर कॉलेज, अमन इंटरनेशनल स्कूल और पैराडाइज पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Source link