[ad_1]
थाना सदर बाजार, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला में बरात में शामिल युवतियों से आरोपी युवकों ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि विरोध पर मैरिज होम में घुसकर परिवार के युवकों को सरिया और डंडे से जमकर पीटा। हमलावरों ने धमकी दी कि दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर नहीं ले जाने दिया जाएगा। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
घटना चार मई की है। सोहल्ला निवासी महिला की बेटी की बरात मैरिज होम में आई थी। बरात मोहल्ले से गुजर रही थी। आरोप है कि मोहल्ले के ही योगेश, राहुल, सोनू, कुनाल ठाकुर सहित 20-25 युवक आ गए। वह बरात में शामिल महिलाओं और युवतियों से अश्लीलता करने लगे।
विरोध पर युवकों को डंडे और सरिया से पीटा
महिलाओं ने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी मैरिज होम में घुस आए। विरोध पर परिवार के युवकों को डंडे और सरिया से पीटा। इस दौरान मैरिज होम की लाइट भी बंद कर दी। मारपीट में छोटू और पप्पू के गंभीर चोट लगी है। इसके बाद धमकी दी कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर नहीं जाएगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बरात में मारपीट हुई है। मामले में तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। मुकदमे में योगेश ठाकुर, राहुल, सोनू ठाकुर, कुनाल ठाकुर और अज्ञात आरोपी हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link