[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 12:57 AM IST
गंजडुंडवारा। नगर की गणेशपुर नई बस्ती में मंगलवार की शाम शॉर्ट सर्किट एक मकान में आग लग गई। जिससे घरेलू सामान जल गया। लोगों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। गणेशपुर नई बस्ती निवासी रक्षपाल सिंह के परिजन गर्मी के कारण नीचे की मंजिल पर थ। ऊपर की मंजिल पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आ लग गई। जब धुओं उठता हुए आस-पास के लोगों ने देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें दी। धुआं निकलने की जानकारी पर परिजन तुरंत दूसरी मंजिल पर पहुंचे। अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर मशक्कत कर आग को बुझाया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। रक्षपाल ने बताया कि मकान में आग लगने से लगभग एक रुपये का नुकसान हुआ है। कपड़े, डबल बेड सहित अन्य घरेलू सामान जल गया है।
[ad_2]
Source link