[ad_1]
ईवी चार्जिंग स्टेशन
– फोटो : ANI
विस्तार
आगरा में ताजमहल भ्रमण करने के लिए आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए अब शिल्पग्राम परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। यहां चार चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं। अब पर्यटकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
शिल्पग्राम के प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम से शिल्पग्राम परिसर में 80 वर्गमीटर जमीन पांच साल के एग्रीमेंट पर ली है। इसका अब पूरी तरह से संचालन शुरू हो गया है। पर्यटकों को काफी सुविधा हो रही है।
ये भी पढ़ें – UP: गलगोटिया यूनिवर्सिटी का छात्र हुआ लापता, आगरा में मिली लोकेशन; अपहरण की आशंका
आगरा में दौड़ रहे 15 हजार ईवी वाहन
देश में इस समय 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 3.50 लाख इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर हैं। वहीं आगरा में भी करीब 15 हजार इलेक्ट्रिक वाहन हैं।
[ad_2]
Source link