[ad_1]
सिढ़पुरा/गंजडुंडवारा/सहावर। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस सरकार ने अडानी, अंबानी के हाथों देश बेच दिया। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। निकाय चुनावों में भाजपा साफ होगी और सपा की बंपर जीत होगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने सिढ़पुरा में सपा प्रत्याशी निजाम खान एवं सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन जाहिदा सुल्तान एवं गंजडुंडवारा में सपा प्रत्याशी हाजी मुनब्बर हुसैन के लिए वोट मांगे। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी सपा प्रत्याशियों और समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। सिढ़पुरा की जनसभा में मौर्य ने भाजपा सरकार को निराश्रित गोवंशों, जीएसटी, बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर आड़े हाथों लिया और डबल इंजन की सरकार को फेल करार दिया।
उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन पर लाखों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप हैं। पीएम ने नारा दिया था भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का। कहीं भी भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार नजर नहीं आती। नगरपालिका नरक पालिकाएं बन गई हैं। हर जगह टूटी सड़कें और नालियां हैं। इस सभा में मौर्य का पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान, जिलाध्यक्ष विक्रम यादव एवं प्रत्याशी निजाम खान ने बड़ी फूल माला व मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक वीरेंद्र सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, सत्तन शाक्य, शाहरुख राज, नाजिब खान, राहुल शाक्य, सोनेलाल शाक्य, जिला महासचिव लक्ष्मण सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
गंजडुंडवारा की जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेेंकेगी। जिले की नहीं बल्कि प्रदेश की सभी सीटों पर सपा का परचम लहराया जाएगा। उन्होंने सपा प्रत्याशी हाजी मुनब्बर हुसैन को जिताने की अपील की। इस दौरान रेशमा कुशवाह, वसीम प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अजयपाल सिंह, मोहम्मद बन्नी, बहार मियां, जफर खान आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link