[ad_1]
कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक मोहल्ला में कुछ लोग अश्लील वीडियो को मोबाइल पर चलाकर देख रहे थे। इसका एक युवक ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। उसकी पत्नी जब बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। मामले में युवक ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक मोहल्ला में 26 अप्रैल की शाम युवक अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी फरहान, वाजिद, तारिक एवं नजर मोहम्मद वहां आए उसके घर के पास बैठकर अश्लील वीडियो मोबाइल में चलाने लगे। युवक के द्वारा अश्लील वीडियो चलाने का विरोध किया गया। इस पर चारों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट शुरु कर दी। उसकी पत्नी बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। दंपती की चीख पुकार पर आस-पास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। युवक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है।
[ad_2]
Source link