[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 May 2023 11:35 PM IST
मैनपुरी। सात मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की तैयारियां शनिवार तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में 1869 परीक्षार्थी सम्मिलत होने जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सिटी कोआर्डीनेटर डॉ. राम मोहन ने बताया कि नीट 2023 प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनपद में चार परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि सात मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सुदिती ग्लोबल एकेडमी, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, आरसीएल वल्र्ड स्कूल तथा लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी केन्द्रों पर कुल 1869 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेडीकल प्रवेश परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय जिला प्रसाशन से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी जिससे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति केंद्र के पास न पहुंच सके एवं परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं को सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। 1:30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र पर दिये समय एवं निर्देशन के अनुसार केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित कर लें। परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति केवल थर्मल स्क्रीनिंग/सुरक्षा जांच एवं बायोमेट्रिक एवं एडमिट कार्ड सत्यापन के उपरांत ही संभव हो पाएगी ।
परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहुंचकर जांच एवं सत्यापन करवा केंद्र में प्रवेश सुनिश्चित कर लें। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी अपने साथ अपना एडमिट कार्ड, एक पासपोर्ट साइज का फोटो, एक पोस्ट कार्ड साइज का फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं।
[ad_2]
Source link