[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 May 2023 11:47 PM IST
मैनपुरी। नगर पालिका चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता ने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता की पत्नी संगीता गुप्ता चेयरमैन पद की भाजपाा की प्रत्याशी हैं। मतदान के दिन अवधनगर मतदान केंद्र पर आलोक गुप्ता ने मतदान केंद्र में घुसकर फर्जी मतदान किया और कराया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनका हाथ मरोड़कर मोबाइल छीनने के बाद जमीन पर पटककर तोड़ दिया। उनके साथ जमकर अभद्रता की। जब वह थाने में शिकायत करने गई तो उनको कोतवाली से भगा दिया गया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता का कहना है कि सारे आरेाप निराधार हैं। संभावित पराजय के डर से बेबजह आरोप लगाए जा रहे हैं। मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी को पूरी तरह नकार दिया है।
फर्जी मतदान कराने की शिकायत
कुसमरा। नगर पंचायत कुसमरा के चेयरमैन पद के सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि नगर के वार्ड संख्या दो नगला भूपति के मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मतदान केद्र पर कब्जा करके फर्जी मतदान किया। सपा बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंटों को जबरन मतदान केंद्र के बाहर निाकल दिया। बसपा प्रत्याशी शिवराम शाक्य तथा भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी आलोक अग्निहोत्री ने भी शिकायत की है। आरेाप लगाया है कि मतदान से तीन दिन पूर्व प्रशासन ने बिना बैठक बुलाए/सूचना दिए भाजपा प्रत्याशी के गांव नगला भूपति में मतदान केंद्र बना दिया। इससे अनुसूचित जाति के लोग मतदान नहीं कर सके।
[ad_2]
Source link