[ad_1]
मैनपुरी। मतदान के दिन बृहस्पतिवार की शाम छह बजे निकाय चुनाव लड़ रहे 690 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया। नगर पालिका सहित दस निकायों में चेयरमैन पद के लिए 89 तथा सभासद के लिए 601 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। किसके सिर पर ताज बंधेगा इसका खुलासा 13 मई को मतगणना के बाद हो जाएगा।निकाय चुनाव में कुल 690 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें चेयरमैन पद के लिए नगर पालिका में नौ, नगर पंचायत ज्योंती खुडिय़ा में पांच, कुरावली में पांच, घिरोर में 15, भोगांव में सात, बेवर में 11, कुसमरा में नौ, किशनी में सात, बरनाहल में 11 तथा करहल में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं। सभासद पद के लिए नगर पालिका में 127, नगर पंचायत ज्योंती खुडिय़ा में 25, कुरावली में 66, घिरोर में 36, भोगांव में 67, बेवर में 63, कुसमरा में 36, किशनी में 30, बरनाहल में 84 और करहल में 67 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं।
निकाय चुनाव में चेयरमैन पद का चुनाव लड़े 89 प्रत्याशियों में से नौ प्रत्याशियों के सिर पर 13 मई को जीत का ताज सजेगा। जबकि सभासद पद का चुनाव लड़े 601 उम्मीदवारों में से ही 146 प्रत्याशी सभासद जीत हासिल करेंगे। चुनाव लडने वाले 690 प्रत्याशियों का भाग्य शाम छह बजे मतपेटिकाओं में बंद हो चुका है। प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक अब हार जीत का गणित लगाने में जुट गए हैं।
[ad_2]
Source link