[ad_1]
कासगंज। गंजडुंडवारा के ग्राम नगला चीना में चिकन पॉक्स की चपेट में आए 18 लोगों की सेहत में अभी सुधार नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन संक्रमितों पर नजर बनाए हुए हैं। गांव में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण फैलने से ग्रामीण चिंतित है।
ग्राम नगला चीना में चिकन पॉक्स फैलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार नजर बनाए हुए है। विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गांव तान्या (8) पुत्री जयवीर, खुशी (10) पुत्री प्रमोद, मोहित(12) पुत्र हरिओम, प्रियंका (15),अलका(11), अमोली(9), आराध्या (7) पुत्री जयवीर, निर्मला(45) पत्नी नेकराम, अनीशा(14), अंशिका(11) पुत्री नेकराम, अरुन(12) पुत्र धर्मवीर, रंजू (17), रीतू (13), शशी (10) पुत्री गेंदालाल, अर्चित (7) पुत्र गेंदालाल, रवी (12) पुत्र राकेश, पुष्पेंद्र (10) पुत्र विजेंद्र, दिव्यांश(7) पुत्र अनिल चिकन पॉकस की चपेट में आए हुए है। वहीं ग्रामीण लक्ष्मी (60), प्रेम सिंह(55), रामा देवी(50), माया देवी (65) बुखार से पीड़ित हैं। सीएमओ डाॅ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी नजर बनाए हुए है। गांव में नया कोई मामला सामने नहीं आया है।
[ad_2]
Source link