[ad_1]
कासगंज। बुधवार की शाम जनपद के नगरों एवं कस्बाई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। दो घंटे की तेज बारिश से नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों की सड़कें ताल तलैया बन गई। जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कतें हुईं। कई घंटे के बाद सड़कों से पानी निकल सका। बारिश के साथ हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर को धूप भी निकली और शाम को फिर से घने बादल छा गए। शाम को पहले हल्की और फिर तेज बारिश हुई। बारिश नगरीय क्षेत्र के साथ साथ कस्बाई क्षेत्रों में भी हुई। झमाझम बारिश से नगर के निचले इलाके गंगेश्वर कालोनी, सोरों गेट क्षेत्र, गली जाटवान, किला मोहल्ला, लवकुशनगर, साहब वाला पेच, गांधी मूर्ति, लक्ष्मीगंज सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जलभराव से होकर लोगों को खासी परेशानी हुई। दो पहिया वाहन चालक और ई रिक्शा चालकों को दिक्कतें हुईं। वहीं राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इन क्षेत्रों में हुआ जलभराव का पानी कई घंटे के बाद निकल सका।
जलभराव हुई परेशानी, बच्चों ने की मस्ती
सहावर। बुधवार को तेज झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद नाले नालियां उफन गए। बारिश के पानी की निकासी न होने से सड़कों पर ही जलभराव हो गया। जलभराव होने पर दोपहिया वाहन चालक तो मार्ग में ही वाहनों को खड़ा कर छोड़ गए। बारिश थमने के बाद जब पानी कम हुआ तब लोग वाहनों को लेने पहुंचे। बारिश भींग कर बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चे बारिश के पानी में अठखेलियां करते रहे। बारिश से मुख्य चौराहा, सोरों रोड, एटा रोड, गंज रोड, मोहल्ला काजी, मोहल्ला अंसारी, कटरा बाजार, स्टेशन रोड, इमामबाड़ा आदि मार्गों पर लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी।
कस्बाई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी, हुईं दुश्वारियां
गंजडुंडवारा/पटियाली/अमांपुर। कस्बाई इलाकों में भी जमकर बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। जहां निचले इलाके थे वहां दुश्वारियां काफी अधिक बढ़ गईं। लोगों को जलभराव से होकर ही गुजरना पड़ा। गंजडुंडवारा में हनुमानगढ़ी, स्टेट बैंक रोड, सुदामापुरी रोड, थाना रोड सहित अन्य क्षेत्रो में जलभराव हुआ। जिससे लोगों को अवागमन में दिक्कतें हुईं। वहीं पटियाली में मोहल्ला चोक में जलभराव रहा। अमांपुर के थाना रोड सहित अन्य क्षेत्रों जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण इलाके नादरमई, जारई, लच्छिमपुर, शाहपुर, जीगन सहित अन्य ग्रामों में भी जलभराव से दिक्कतें हुईं।
[ad_2]
Source link