[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी मंडल में करारी स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए इंटरलॉकिंग के कारण चार व पांच मई को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से वीरागंना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 11807 व 11808 निरस्त रहेगी। पांच मई को झांसी से नई दिल्ली के लिए अपने निर्धारित समय अपराह्न 3.30 से 110 मिनट देरी से शाम 5.10 मिनट पर चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11901 पांच मई को कैंट से शाम 4.05 मिनट की जगह 85 मिनट देरी से 5.30 मिनट पर रवाना होगी। झांसी इटावा अपने तय समय 5.25 के स्थान पर 15 मिनट देरी से 5.40 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
आज से छऊआ नगला फाटक बंद
ईदगाह रेल खंड फाटक संख्या 496 छऊआ नगला अनुरक्षण कार्य के कारण तीन से पांच मई तक बंद रहेगा। पांच मई रात 12 बजे तक रेलवे ने अनुमति ली है। इस दौरान सड़क मार्ग से जाने वाले वाहनों का ईदगाह बस स्टैंड होते हुए खेरिया व अर्जुन नगर की तरह रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Agra: घर में किसी ने फेंका नेपकिन पेपर, उस पर जो लिखा था पढ़कर छूट गए महिला के पसीने
71 अभियुक्तों को दिलाई सजा
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में अपराध करने वाले मार्च से अप्रैल तक 71 अभियुक्तों को सजा कराई है। पुलिस अधीक्षक रेलवे मो. मुश्ताक के अनुसार प्रभावी पैरवी के कारण यह संभव हो सका। लंबित मुकदमों को लेकर भी पैरवी अभियान चलाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link