[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 03 May 2023 12:06 AM IST
मैनपुरी। 22 दिन बाद बुधवार शाम को चुनावी शोर थम गया। इससे पहले प्रत्याशियों ने प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाया। अधिकांश प्रत्याशियों का फोकस अंतिम दिन रोड शो के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का रहा। प्रचार का समय खत्म होने के बाद प्रत्याशियों ने अन्य माध्यमों से वोट की अपील की। नगर पालिका समेत जिले में दस नगर निकायों के लिए चार मई को मतदाना होना है। इसके लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर प्रचार में लगाए रहे। नौ अप्रैल को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक जनसंपर्क में जुटे हुए थे। शहर में सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा ने जहां मंगलवार को रोड शो किया था तो वहीं भाजपा प्रत्याशी संगीता गुप्ता ने बुधवार को रोड शो किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आराधना गुप्ता, बसपा प्रत्याशी रेखा पांडेय, निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता आदि भी बुधवार को अधिक से अधिक लोगों से अपील करने में जुटे रहे। शाम छह बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव कार्यालय पर पहुंचे और कुछ देर आराम किया। इसके बाद फिर से वे हार-जीत के मंथन में जुट गए।
नगर पंचायतों में भी निकले रोड शो
नगर पंचायतों में भी रोड शो निकालने को लेकर खूब उत्साह नजर आया। प्रत्याशियों ने खुले वाहनों पर रोड शो करते हुए लोगों से वोट की अपील की। हालांकि इससे जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई। जाम के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
[ad_2]
Source link