[ad_1]
आगरा. सभी की लाइफ बिजी हो गई है. सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हैैं. ऐसे में जब क्षेत्र में जनसुनवाई नहीं होती है तो नागरिकों के हौंसले टूटते हैैं. साफ-सफाई न होने, स्ट्रीट लाइट खराब होने या कूड़ा उठान न होने जैसी समस्याओं के लिए नगर निगम जाना भी पॉसिबल नहीं हो पाता है. इन शिकायतों के लिए नगर निगम को हेल्पलाइन नंबर शुरू करना चाहिए. यह मांग दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के वार्डनीति अभियान में बल्केश्वर वार्ड-91 के लोगों ने उठाई. उनका कहना था कि जब बिजली के लिए हेल्पलाइन नंबर हो सकता है. तो टैक्सपेयर जनता के लिए निगम को भी हेल्पलाइन नंबर शुरू करना चाहिए.
[ad_2]
Source link