[ad_1]
कासगंज। सहावर क्षेत्र में गो-तस्करी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित करने के लिए निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। पुलिस को 1 जुलाई 2022 को सूचना मिली कि ईदगाह के समीप कुछ लोग प्रतिबंधित पशु के मीट की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपी पिंटू, पप्पू और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 40 किलो प्रतिबंधित मीट एवं उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की थी। प्रतिबंधित मीट की बिक्री की रोक पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर थाना प्रभारी अनिल कुमार दोहरे ने गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने थाना प्रभारी को आरोपियों की चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी अनिल दोहरे ने बताया कि डीएम एवं एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है। पुलिस उनकी संपत्ति के चिह्नीकरण की कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link