[ad_1]
मारपीट
– फोटो : social media
विस्तार
आगरा के बालूगंज स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल के हाईस्कूल के छात्र और उसके साथियों ने सहपाठी और उसके पिता की पिटाई की। रकाबगंज थाने में केस दर्ज हुआ है। इसमें दो नामजद सहित आठ-दस अज्ञात हमलावरों का जिक्र है।
छात्र को कर रहा था टार्चर
नवादा बाजार निवासी नवीन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। इसी कक्षा के दूसरे सेक्शन का एक छात्र एक सप्ताह से उनके बेटे को टार्चर कर रहा था। बेटे ने यह जानकारी उन्हें दी। वह बृहस्पतिवार को बेटे के स्कूल गए। वहां आरोपी छात्र और उसके आठ-दस साथियों ने उन्हें और बेटे को मारापीटा।
ये भी पढ़ें – UP: आगरा में वाहन चेकिंग के दौरान मिला 23 लाख का गांजा, तस्करों का स्टाइल देख चकराई पुलिस
दर्ज कराई गई रिपोर्ट
आरोपियों ने बालूगंज से पुरानी मंडी तक उनका पीछा किया। पूरे घटनाक्रम से उनका बेटा घबरा गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र बाहरी युवकों के बूते पर रंगबाजी करता है। जो उसकी बात नहीं मानता उसे परेशान करता है। उसके साथ मारपीट करता है। धमकी देता है।
[ad_2]
Source link