[ad_1]
पटियाली। गंजडुंडवारा नगरपालिका एवं पटियाली, सिढ़पुरा, भरगैन, मोहनपुर निकायों की चुनाव प्रक्रिया तहसील मुख्यालय के इंटर कॉलेज में संचालित है। अधिक निकाय होने के कारण चुनाव चिह्न देने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ का आलम रहा। प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिह्न लेकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने में जुट गए। निर्दलीय प्रत्याशियों को लडक़ा-लडक़ी, रिक्शा, सितारा, जीप व अन्य चुनाव चिह्न मिले। नगरपंचायत सिढ़पुरा में कामिनी गुप्ता को भाजपा, निजाम खान को सपा व संजीव को आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न आवंटित हुए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कंचन गुप्ता को लडक़ा लडक़ी, गेंदा लाल को शटल, पपलेश को रिक्शा, रेखा को फूल और घास, रेहामत खान को सितारा और हिमांशु शाक्य को जीप मिली। पटियाली नगर पंचायत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा देवी, भाजपा प्रत्याशी कंचन, बसपा प्रत्याशी बेबी और आप प्रत्याशी विटौली देवी और सपा प्रत्याशी शबनम को पार्टी के चुनाव चिह्न मिले। जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रत्याशी निर्मलेश को हांडी, निर्दलीय प्रत्याशी उड़ती देवी को हल, विमला को सितारा, समां परवीन को रिक्शा, शशि को सैनिक व स्वीटी को लड़का-लड़की चुनाव चिह्न मिला। गंजडुंडवारा नगरपालिका के लिए सपा के हाजी मुब्बर हुसैन, आम आदमी पार्टी के शाहिद हुसैन, भाजपा के संजीव महाजन और बसपा को मोहम्मद स्वालेह को पार्टी के चुनाव चिह्न मिले। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अजहर हुसैन को वृक्ष, अब्दुल रहमान को पानी का नल, चंद्रा गुप्ता को रिक्शा, नदीमहुसैन को लडक़ा-लडक़ी, मोहम्मद फैसल को ऊन का गोला, रमेश को फरसा चुनाव चिह्न मिला है। भरगैन नगर पंचायत के लिए कांग्रेस से मोहम्मद अजहर अली, सपा के अब्दुल्ला खां को पार्टी चिह्न मिले हैं। जबकि निर्दलीय उमर खां को हल और कासिफ को तलवार, मोहम्मद खालिद को केले का पेड़, चमन खां को रेल का इंजन, नजमा बेगम को रिक्शा, परवेज अख्तर को पानी का नल, रिहाना बानो को सितारा, सोहेल खां को सैनिक, मोहम्मद हुसैन खां को पहिया चुनाव चिह्न मिला।
मोहनपुर में सभी निर्दलीय चिह्नों पर लड़ेंगे चुनाव
कासगंज। मोहनपुर नगर पंचायत में किसी भी राजनैतिक दल का कोई प्रत्याशी नहीं है। यहां पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जो निर्दलीय चुनाव चिह्नों पर चुनाव लड़ेंगे। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी गोमती देवी को गुल्ली डंडा, जितेंद्र को कंघा, नरायनी देवी को जीप, पुनीत कुमार को अलाव और आदमी, शकुंतला देवी को लडक़ा-लडक़ी चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है।
[ad_2]
Source link