[ad_1]
कासगंज। निकाय चुनाव में शुक्रवार को श्रीगणेश इंटर कॉलेज में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। कासगंज नगर पालिका, सोरोंजी नगर पालिका एवं बिलराम नगर पंचायत के लिए चुनाव मैदान में उतरे अध्यक्ष पद के 34 एवं सदस्य पद के 220 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए, जिससे नामांकन स्थल पर गहमा-गहमी बनी रही।चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया के लिए प्रत्याशी निर्धारित समय से पहले ही स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए। तीन निकायों के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन होने से काफी गहमागहमी बनी रही। दोपहर तीन बजे तक चिह्नों का आवंटन किया गया। राजनीतिक दलों प्रत्याशियों को निर्धारित चुनाव चिह्न आवंटित हुए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिह्नों में से नामांकन के आवेदन के समय भरे गए चुनाव चिह्नों के विकल्पों में से आवंटन किया गया। कासगंज नगर पालिका के लिए भाजपा की मीना देवी कमल का फूल,, बसपा की रूही नाज को हाथी, कांग्रेस की सोनवती को हाथ का पंजा निर्धारित चिह्न दिए गए। इसके अलावा निर्दलीय इंदू को सितारा, कांती देवी को कंघा, पूनम यादव को लड़का लड़की, रजनी साहू को स्कूटर, राधा यादव को रिक्शा, शशिलता चोहान को पानी की बोतल, सपना को गदा, सुषमा को शटल चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वहीं सदस्य पद के 116 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए गए। सोरोंजी नगर पालिका में सपा प्रत्याशी महेंद्र को साइकिल, आप के मुकेश कुमार को झाडू, भाजपा के रामेश्वर दयाल को कमल का फूल, बसपा के सुनील कुमार को हाथी चुनाव चिन्ह मिला। इसके अलावा निर्दलीय अर्चना देवी को लड़का लड़की, कैलाश चंद्र को सितारा, नरेश को वायुयान, प्राची को अनार,भूपेश को गदा,सत्यनरायण को शंख,सावित्री को नल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वहीं सदस्य के 73 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए गए। बिलराम नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी किरन सिंह को हाथी, सपा की कुसमा देवी को साइकिल, कांग्रेस की ज्योति को हाथ का पंजा, आप की रामश्री को झाडू, रालोद की सपना को नल, भाजपा की सुनीता को कमल का फूल चुनाव चिन्ह दिए गए। इसके अलावा पंजीकृत अमान्यता प्राप्त आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सोनी को केतली, निर्दलीय गुडड़ो देवी स्कूटर, धर्मवती को छत का पंखा, प्रीती को जीप, मुन्नी को रिक्शा, रीना को तलवार चिन्ह दिए गए। सदस्य पद के 31 प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
कई स्थानों पर लॉटरी से आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
कासगंज। निकाय चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह का आवेदन करते समय कई प्रत्याशियों ने प्रथम वरीयता के लिए एक से चुनाव चिन्ह भर दिए। जिसके चलते आरओ ने लॉटरी के माध्यम से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। जिसका नाम वरीयता में आ गया उसको चुनाव चिन्ह दिया गया। जबकि अन्य प्रत्याशियों को भरे गए विकल्पों से चिन्ह दिए गए।
रिपोर्ट मनोज माहेश्वरी
[ad_2]
Source link