[ad_1]
डॉ. आरसी मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी (डब्ल्यूएफएनएस) की ओर से शहर में 29 व 30 अप्रैल को दो दिवसीय फाउंडेशन एजुकेशन कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें देश और दुनिया के न्यूरो सर्जरी के 50 विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे। करीब 100 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है।
आयोजन अध्यक्ष व वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. आरसी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि देश के 40 और दूसरे देशों के 10 विशेषज्ञ नवीनतम व आधुनिक तकनीकों पर चर्चा करेंगे। होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजन होगा। आयोजन सचिव डाॅ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर के लिए गौरव की बात है कि न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी ऑफ आगरा के सहयोग से विश्व में न्यूरोसर्जंस की शीर्ष संस्था डब्ल्यूएफएनएस यहां न्यूरोसर्जरी में शैक्षणिक सम्मेलन (फाउंडेशन एजुकेशन कोर्स) करने जा रही है।
फाउंडेशन एजुकेशन कोर्स, यूएसए से डब्ल्यूएफएनएस के अध्यक्ष प्रो. नेल्सन एम ओयेसिकू और भारत के प्रो. बसंत के मिश्रा के नेतृत्व में संचालित होगा। सम्मेलन में इटली के डाॅ. फ्रेंको सरवेडी, इजिप्ट के डाॅ. अहमद अमेर, ब्राजील के डाॅ. लुईस अलेंसर बाॅर्बा, यूएसए के डाॅ. केनन अर्नोटाॅविक, जापान के डाॅ. अक्यो मोरिता, यूएसए के डाॅ. विलियम कुडवैल, अबू धाबी के डाॅ. फ्लाॅरियन रोजर, ऑस्ट्रेलिया के डाॅ. एंड्रयू काये, इजराइल के डाॅ. यिगल शोशान मुख्य रूप से शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर या हैवान: प्रसव के दौरान ब्लेड से काट दिया नवजात का पेट, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप; हंगामा
10 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे
डॉ. आरसी मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में न्यूरोसर्जरी के पीजी छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी। उनके शोधपत्रों का अवाॅर्ड सत्र भी संचालित होगा। प्रथम स्थान पाने वाले को 25,000, द्वितीय को 15,000 और तृतीय को 10,000 रुपये का पारितोषिक दिया जाएगा। इसका मूल्यांकन छात्रों की ओर से सम्मेलन में प्रस्तुत शोधपत्रों के प्राप्तांक पर आधारित होगा। 10 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रेसवार्ता में डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link