[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 27 Apr 2023 07:10:21 (IST)
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार को डीएम नवनीत सिंह चहल और पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जीआईसी ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
आगरा(ब्यूरो)। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए। उन्होंने अधीनस्थों से जनसभा की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सीएम निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
देर-शाम की पुलिस टीम ने चेकिंग
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जीआईसी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं ट्रैफिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए भी डायवर्जन किया गया है। ताकि जनसभा के समय ट्रैफिक व्यवस्थाओं के सुगम बनाया जा सके। पुलिस ने मैदान के आसपास घूमने वाले असमाजिकतत्वों को भी खदेड़ दिया। वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, इसको लेकर देर-शाम तक चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
कोठी मीना बाजार की ओर नहीं जाएंगे भारी वाहन
जीआईसी ग्राउंड में सीएम की जनसभा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक यातायात का डायवर्जन अपराह््न 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि रामनगर पुलिया चौराहा की तरफ से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं आ सकेगा, यह वाहन रामनगर पुलिया, मारूति स्टेट चौराहा से बोदला चौराहा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, डीसीपी सिटी विकास कुमार, शिवराम यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वाहनों के लिए की पार्किंग की व्यवस्था
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने पार्किंग की व्यवस्था के लिए भगवान टॉकीज, क्लब चौराहा से एमजी रोड की ओर से रैली में आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग पुलिस अस्पताल ग्राउंड एवं व छोटे वाहनों की पार्किंग डीआईओएस ग्राउंड व सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड में कराई जाएगी। सिकंदरा व बोदला और भरतपुर की ओर से रैली में सम्मिलित होने के लिए आने वाले बड़े वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग कोठी मीनाबाजार मैदान में कराई जाएगी। वीआईपी वाहनों की पार्किंग जीजीआईसी कॉलेज के पीछे खाली मैदान कोठी मीना बाजार रोड साइड एवं अशोक नगर तिराहा के पास कराई जाएगी। पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग पंचकुइया चौराहा के पास अंबेडकर भवन, अशोकनगर रोड साइड माथुर वैश्य धर्मशाला एवं वीवीआईपी। गेट के सामने मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र कार्यालय में पार्क कराए जाएंगे। चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की सामान्य पार्किंग पंचकुइया से शाहगंज रोड पर जीआईसी ग्राउंड और राजकीय पुस्तकालय के ग्राउंड में कराई जाएगी।
-मारूति स्टेट चौराहा से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
-साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ रैली से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
-यह वाहन साकेत चौराहा से लोहामण्डी एवं सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, रुई की मण्डी चौराहा एवं अन्य वैैकल्पिक मार्गों से जा सकेंगे।
-कोठी मीना बाजार गोल चक्कर (एसीपी लोहामण्डी कार्यालय चौराहा) से जीआईसी ग्राउंड की ओर रैली से सम्बन्धित ही जाएंगे।
-चार पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार का वाहन जीआईसी ग्राउंड की ओर नहीं जाने देने की व्यवस्था की जाएगी।
-सुभाष पार्क तिराहा से पंचकुइया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
-डबल फाटक शाहगंज से रूई की मंडी चौराहा की ओर दो पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएंगे।
-तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन डबल फाटक से ईदगाह होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-शाहगंज चौराहा (संगीता चौराहा) से पंचकुइंया की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– स्पीडकलर लैब चौराहा शाहगंज से सोरों कटरा होकर पंचकुइंया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
जनसभा के समय वाहनों के आवागमन के लिए कोई व्यवधान न हो, आम आदमी को ट्रैफिक संबंधी कोई समस्या न हो, इसके लिए व्यवस्था को बेहतर किया गया है। शहर में कई स्थानों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।
नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी
[ad_2]
Source link