[ad_1]
मैनपुरी। नगर क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी नगर के लोगों के लिए तो एक मुद्दा है। लेकिन जन प्रतिनिधियों के लिए कुछ खास बात नहीं है। सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों के लिए आत तक कुछ नहीं किया गया है। नगर पालिका के किसी भी चेयरमैन ने आज तक इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दिया है। नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क किनारे सब्जी मंडी लगती है। सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर लोग सब्जी बेचते हैं। आज तक इन दुकानदारों के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सउ़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वालों का सबसे ज्यादा उत्पीडन होता है। उनकी अस्थायी दुकानों को अभियान के नाम पर हटाकर उनको परेशान किया जाता है। सड़क किनारे खुले में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों की अपनी अलग समस्या है। उनका कहना है कि उनके लिए भी अगर नगर पालिका विशेष रूप से व्यवस्था कर दे तो उनको भी स्थायी ठिकाना मिल सकता है। उनका कहना है कि घर चलाने के लिए उत्पीडन और अपमान सहना अब आम बात हो चुकी है। सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के लिए स्थायी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि उनको भी राहत मिल सके। नगर पालिका की उदासीनता से सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों में आक्रोश बना हुआ है।
देवी रोड पर शाम को लगता जाम
देवी रोड पर नगर पालिका कार्यालय के पास पुराने सपा कार्यालय से लेकर जीजीआईसी तक सड़क किनारे दोनों ओर सब्जी की 24 दुकानें लगती हैं। पुरानी मैनपुरी के अधिकांश लोग शाम के समय इसी स्थान पर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते हैं। सब्जी खरीदने वालों द्वारा दुकानों के पास खड़े किए जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों से जाम तक लगता है। जाम में फंसने पर लोगों का दुकानदारों से विवाद तक होता है।
भांवत चौराहे पर भी होती परेशानी
स्टेशन रोड पर शहर के बीच भांवत चौराहे से पुरानी स्टेट बैंक के पास तक सड़क के दोनों और दुकानदार सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं। स्टेशन रोड शहर का व्यस्ततम मार्ग है। इस क्षेत्र में 18-20 दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचते हैं। बारिश होने पर तथा आंधी आने पर इन दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भांवत चौराहे के आसपास रहने वाले दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी अतिक्रमण अभियान में होती है।
[ad_2]
Source link