[ad_1]
कासगंज। बार एसोसिएशन के चुनाव में चार पदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतदान के बाद आठ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। बृहस्पतिवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अध्यक्ष पद के लिए योगेश कुमार, रमेश चंद्र गोला, सचिव पद के लिए महीपाल सिंह व चेतन चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार व राजेंद्र सगर , कोषाध्यक्ष पद के लिए चूरा मणि सिंह व राम प्रकाश मैदान में हैं। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच काफी गहमा गहमी बनी रही। मतदान सुबह 10.30 बजे से आरंभ हुआ। अधिवक्ता उत्साह के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। एसोसिएशन के वैसे तो 387 मतदाता हैं, लेकिन चुनाव में वोट डालने के लिए प्रैक्टिस प्रमाणपत्र धारक अधिवक्ताओं को ही वोट डालने का अधिकार दिया गया। ऐसे 308 मतदाता हैँ। मतदान दोपहर 3.30 बजे तक चला। मतदान समाप्त होने तक 306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन गुरुदयाल सिंह, रमेश सिंह सोलंकी, शारदा प्रसाद सक्सेना, प्रमोद कुुमार पुंढीर, वीरेंद्र किशोर मिश्रा नजर बनाए रहे। कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि बृृहस्पतिवार को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
[ad_2]
Source link