[ad_1]
![आगरा में सड़क नहीं बनने पर आक्रोश: लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान, सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन People Boycott nikay chunav 2023 Posters Due To Lack Of Development Work In Maruti City Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/24/750x506/agra-news_1682306872.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कहरई मोड़ स्थित मारुति सिटी रोड चार साल से जर्जर है। बारिश में सड़क तलैया बन जाती है। महीनों तक पानी नहीं सूखता। स्कूली बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को मुसीबत झेलनी पड़ती है, जिसके विरोध में रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार का एलान करते हुए सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया।
करीब तीन किमी सड़क पर 10 से अधिक काॅलोनियां हैं। 500 से अधिक परिवार रहते हैं। चार साल में 20 से ज्यादा शिकायत सड़क निर्माण के लिए कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। रविवार को क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 9 बजे ही दर्जनों महिलाएं और पुरुष शमसाबाद रोड पर इकट्ठा हुए। नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इससे जाम के हालात बन गए। करीब एक घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा, लेकिन कोई अधिकारी या नेता नहीं पहुंचा। मारुति सिटी सोसाइटी सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चार साल से सड़क जर्जर पड़ी है। डीएम, सीएम से लेकर राज्यपाल तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो सका। लोगों ने नगर निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
राह निकलना मुश्किल
मारुति सिटी सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क डूब जाती है। रास्ता निकलना मुश्किल होता है। वाहन पलट चुके हैं। कई लोग गड्ढों में गिरने से जख्मी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें – टूटा रॉ ऑफिसर से शादी का सपना: मल्टी नेशनल कंपनी की युवती फंसी ऐसे जाल में, गवां बैठी बड़ी रकम
नहीं डालेंगे वोट
मारुति सिटी सोसाइटी के उपाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कहां-कहां नहीं दौड़े। कोई अधिकारी या नेता ऐसा नहीं जिसके पास नहीं गए, लेकिन सड़क नहीं बनवाई। इसलिए अब वोट नहीं डालेंगे।
यह कैसी स्मार्ट सिटी
मारुति सिटी सोसाइटी के पूर्व सचिव टीएच मैथानी ने कहा कि नगर निगम की सबसे बड़ी लापरवाही है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए, लेकिन यहां चार साल में एक सड़क नहीं बन पाई। यह कैसी स्मार्ट सिटी है।
ये भी पढ़ें – पत्नी की शर्त: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म… तब आऊंगी ससुराल, फिर पति ने लिया ये फैसला, तब मानी ‘घरवाली’
रोड नहीं तो वोट नहीं
मारुति सिटी सोसाइटी के सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक रोड नहीं बनती वोट नहीं डालेंगे। पिछले चुनाव में हम वोट डालना नहीं चाहत थे, लेकिन सड़क बनने की उम्मीद में मतदान किया। जब विकास नहीं तो वोट क्यो दें।
[ad_2]
Source link