[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 22 Apr 2023 12:54 AM IST
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र में तीन बाइक चोरी के आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की संपत्ति के चिह्निकरण के निर्देश दिए हैं। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाइक चोर गैंग लीडर शैलेंद्र सदस्य ओमपाल और ओमवीर निवासी मगथरा के द्वारा 26 मई 2019 को अपने ही गांव के नरेंद्र की खेत पर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक को बरामद कर लिया। वहीं 31 मई 2019 को पुलिस ने चोरी की गई 7 बाइकें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की थीं। वहीं आरोपी शैलेंद्र पर एक किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप भी है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस के द्वारा तीनों वाइक चोरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने उनकी संपत्ति को चिन्हित करना शुरु कर दिया है। सीओ पटियाली डीके पंत के आदेश पर मामले की विवेचना पटियाली के थाना प्रभारी अमरेश को सौंपी गई है। पुलिस ने दबिश के दौरान एक आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार भी कर लिया है।
अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत बाइक चोरी के तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। निगरान के लिए हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। आरोपियों की संपत्ति भी चिन्हित की जा रही है। सौरभ दीक्षित, एसपी कासगंज।
[ad_2]
Source link