[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 21 Apr 2023 12:03 AM IST
कासगंज। बृहस्पतिवार की सायं अचानक आंधी आई और तेज बारिश के साथ ओलों की बौछार भी आई। आंधी और बारिश तेज होने के कारण बाजारों में अफरा तफरी मच गई। वहीं खेतों में कटी पड़ी किसानों की गेहूं की फसल भीग गई। औद्योगिक क्षेत्र सहित कई इलाकों में विद्युत पोल और लाइनें टूट गईं। जगह जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। उफनती नालियों का पानी खाली स्थानों व प्लॉटों में भर गया।
आसमान में बादल तो दोपहर के समय से ही छाए हुए थे। बादल छाए रहने से लोग राहत महसूस कर रहे थे,लेकिन देर सायं करीब पौने 6 बजे तेज आंधी और बारिश होने से लोग परेशान हो गए। सोरों रोड सहित कई स्थानों पर पेड़ टूट कर गिर गए। जिससे आवागमन में दिक्कतें हुईं। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में पांच विद्युत पोल टूट कर गिर गए और विद्युत लाइनें में टूट गईं। जिससे आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। शहर के लक्ष्मीगंज इलाके में एमजी डिग्री कॉलेज की तीसरी मंजिल पर बनी दीवार हवा के दबाव से गिर गई। जिससे नीचे बैठे लोहा कारोबारी व श्रमिक बाल – बाल बच गए। दुकान के अंदर तक दीवार की ईंटें छिटक कर पहुंची। दीवार गिरने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। नदरई गेट, सहावर गेट, बिलराम गेट, सोरों गेट पर बारिश के कारण नाले नालियां उफनने लगे। बिलराम गेट इलाके में तो काफी जलभराव हो गया। नदरई गेट पर भी उफनती नालियों का पानी सड़क पर आ गया। अमांपुर रोड पर उफनती नालियों का पानी खाली पड़े प्लॉटों में भर गया। जिससे आस पास के घरों की नींव दरकने का खतरा बढ़ गया। 40 मिनट तक हुई बारिश में दुकानदार दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाते नजर आए। कोई पॉलीथिन से सामान ढक रहा था तो कोई सुरक्षित स्थान पर लग रहा था। सबसे ज्यादा नुकसान खेतों की फसलों को हुआ। खेतों में पड़ा गेहूं भीग गया वहीं तेज हवाओं से मक्का की फसल भी खेतों में गिर गई। ओलों की बौछार हल्की रही जिससे ओलों से होने वाला नुकसान बच गया।
[ad_2]
Source link