[ad_1]
मैनपुरी। जिले में बदलते मौसम के साथ ही बुखार ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते तीन दिनों में जिला अस्पताल लाए गए तीन मरीजों की बुखार से मौत हो गई। वहीं 15 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से हर दिन सौ से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज निवासी नीरज (40) को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। बुधवार की शाम उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भोगांव थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर निवासी 62 वर्षीय ग्यादीन को भी पिछले कुछ दिनों से अस्थमा के साथ बुखार की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। बृहस्पतिवार को परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व मंगलवार की रात नगला भंत निवासी 80 वर्षीय मायादेवी की भी बुखार से पीड़ित होने पर मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को भी जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। यहां ओपीडी में 147 मरीज बुखार से पीड़ित होने पर फिजीशियन कक्ष और बालरोग विशेषज्ञ कक्ष में उपचार के लिए पहुंचे।
विभागीय लापरवाही भी आ रही सामने
जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढने और बुखार के मरीजों की मौत का कारण एक ये भी है। कि जिला अस्पताल के फिजीशियन कक्ष में विशेषज्ञ डॉक्टर गायब रहते हैं। उनके स्थान पर प्रशिक्षु या फिर दूसरे विभागों के डॉक्टर उपचार देते हुए देखे जाते हैं। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को उचित उपचार नहीं मिलता है। अधिकतर लोगों ने तो विशेषज्ञ के न मिलने के कारण अस्पताल आना ही बंद कर दिया है और वे झोलाछाप से उपचार करा रहे हैं। बुधवार को फिजीशियन कक्ष में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शिखा अग्रवाल, पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. गौरव दुबे उपचार देते हुए देखे गए। जबकि अस्पताल में तैनात दोनों वरिष्ठ फिजीशियन नजर नहीं आए।
बुखार से बचना है तो इन बातों पर दें ध्यान
-मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें
-तेज धूप में घर से बाहर न निकलें
-बुखार आने पर उपचार लेने में देरी न करें
-घरों के पास गंदगी और पानी न जमा होने दें
-सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों से दूरी बनाकर रखें
– बिस्तर की सफाई पर विशेष ध्यान दें
हार्ट अटैक से महिला की मौत
शहर के मोहल्ला शिवनगर रामलीला मैदान निवासी रामसेवक की पत्नी सुभद्रा देवी को बुधवार की रात हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संचारी रोग का सीजन है। रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसे देखते हुए सभी चिकित्साधीक्षकों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोग बचाव पर विशेष ध्यान दें।
डॉ. पीपी सिंह, सीएमओ
[ad_2]
Source link