[ad_1]
चोर (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र की चौकी पाढ़म के तीन गांवों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खेतों में लगी झटका मशीनों को चुराने के साथ मंदिर के घंटे भी चोर ले गए। वहीं शराब के ठेकों के साथ कैंटीन में चोरी की।
थाना जसराना के मौहम्मदपुर चक्की के पास खेरिया पटीकरा मोड पर सलेमपुर निवासी राजाराम की अंग्रेजी शराब की दुकान एवं नगला घनी निवासी ऊषा देवी की देशी शराब की दुकान है। चोरों ने दुकान के ताले चटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पास ही मौजूद कैंटीन से सामान चोरी कर ले गए। खेरिया निवासी पुष्पेंद्र कुमार एवं रामनाथ की खेतों पर सबमर्सिबल लगी हुई है।
चोरों ने खेतों में बनी कोठरी का ताला तोड़ा, लेकिन सामान नहीं होने पर ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं नवादा की शांतिदेवी के खेेतों में बनी कोठरी में नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। नवादा के ही चौमुखी मंदिर में लगे घंटों को चोर चोरी कर ले गए। नवादा निवासी जयपाल एवं राकेश के खेतों में सबमर्सिबल पर बनी कोठरी में जानवरों को भगाने के लिए झटका मशीन रखी हुई थी। चोर ताला तोड़कर झटका मशीन चुरा ले गए। एक साथ कई जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा कोतवाली में किसी ने सूचना नहीं दी है।
ये भी पढ़ें – युवक की गला रेतकर हत्या: ईंट भट्ठे के पास ऐसे हाल में मिला शव, सहम गए ग्रामीण; नहीं हो सकी शिनाख्त
[ad_2]
Source link