[ad_1]
कबाड़ के गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पंचकुइयां स्थित कबाड़ गोदाम में रविवार तड़के आग लग गई। लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर तीन दमकल पहुंचीं। आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। अग्निकांड में 3 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग लगने का कारण पुलिस पता कर रही है।
फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पाया काबू
ताजगंज स्थित गोबर चौकी निवासी दीपक राठौर का पंचकुइयां चौराहे पर कबाड़ का गोदाम है। गोदाम किराये पर है। रविवार तड़के करीब चार बजे आग की लपटें देख गोदाम के पास रहने वाले मालिक को पता चला। उन्होंने दीपक राठौर को फोन करके जानकारी दी। तब तक आग भीषण हो गई। सूचना पर तीन दमकल गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेडकर्मी आ गए।
गोदाम में बिजली सप्लाई नहीं है
प्लास्टिक और गत्ते भरे होने से आग की चपेट में बगल की लकड़ी की टाल भी आ गई। उसका कुछ हिस्सा जल गया। दमकलों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। दीपक के मुताबिक आग में करीब 3 लाख रुपये का माल जल गया। थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक प्रभु दयाल का कहना है कि गोदाम में बिजली सप्लाई नहीं है। आशंका है कि जलती हुई बीड़ी या माचिस की तीली फेंकने से आग लगी होगी। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link