[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा। कोरोना का सबसे अधिक असर कासगंज, सहावर, गंजडुुंडवारा, सोरों इलाके में है। शनिवार को एक बालक सहित आठ लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके चलते संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। हालांकि उपचार के बाद सात संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस तरह से स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 15 हो गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 34 है।
स्वास्थ्य विभाग ने 11 व 12 अप्रैल को कोरोना की जांच करने के लिए आरटीपीसीआर के नमूने लिए थे। इसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी हुई। इसमें सोरोंजी के होडलपुर का एक बालक व कुमरौआ में एक वृद्ध सहित आठ कोरोना संक्रमित मिले। शहर के जय जयराम मोहल्ला व माधोपुरी में एक-एक युवक के साथ गंजडुंडवारा के मोहल्ला इमाम बख्स में एक युवक और वृद्धा कोरोना संक्रमित मिली। अलीपुर दादर में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। अमांपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, यहां भी एक वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला।
कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। विभाग की टीमों ने संक्रमित मरीजों के घरों पर पहुंचकर मरीजों को होम आइसोलेट किया। मरीजों को दवा की किट प्रदान की गई। संक्रमितों के परिजनों एवं संपर्क में आने वाले लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए। जिले में कुल 752 सैंपल लिए, जिसमें 376 एंटीजन जांच की गई, जिसमें कोई संक्रमित नहीं निकला। 376 सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए। इन सैंपलों को प्रयोगशाला भेजा गया है।
[ad_2]
Source link