[ad_1]
Agra News : निकाय चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रामबहादुर चक के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. रोहित चक को बहुजन समाज पार्टी से अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है। उनके बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर पिता रामबहादुर चक ने बेटे से किनारा कर लिया है।
पिता बोले- बेटे के झांसे में न आएं
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रामबहादुर चक ने कहा है कि उनके बड़े बेटे डॉ. रोहित चक से पिछले 15 वर्षों से कोई नाता नहीं है। वह उनसे अलग आगरा में रह रहा है। कुछ लोगों के उकसावे में आकर वह बसपा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा है। उनका पूरा परिवार और चक समाज भाजपा के साथ है और रहेगा। उन्होंने चक समाज से भी अपील की है कि वे उनके बेटे के झांसे में न आएं।
पिता-बेटा आमने-सामने
इधर, बसपा प्रत्याशी डॉ. रोहित चक ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से पालिका परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं । इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वे अपने जीवन में स्वयं निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र हैं। पिता या परिवार के अन्य सदस्य भाजपा हैं तो रहे, उन्हें कोई मतलब नहीं है। वह बसपा के कार्यों व नीतियों से प्रेरित होकर बसपा से नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे हैं। पिता व बेटे के दो प्रमुख दलों में होने पर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
[ad_2]
Source link