[ad_1]
लेखाकार उमेश कुमार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विभाग का लेखाकार उमेश कुमार हर फाइल पर 10 फीसदी घूस लेता था। घूस नहीं देने वाले की फाइल आगे नहीं बढ़ती थी। वह आपत्ति लगाकर संबंधित विभाग में भेज देता था। इससे आवेदक भटकने को मजबूर हो जाते थे। मगर, इस बार पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने उसे 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शुक्रवार को मेरठ कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा।
ये है आरोप
लेखाकार उमेश कुमार पर आरोप है कि उसने हाथरस के पत्थर वाली रोड इगलास अड्डा निवासी जुबैर हुसैन से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जुबैर के पिता नईमुद्दीन शिक्षक थे। नईमुद्दीन जून 2018 में दिवंगत हुए थे। परिवार को ग्रेच्युटी के 20 लाख रुपये मिलने थे। फाइल अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विभाग में लंबित थी। उमेश कुमार पर ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। जुबैर ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की थी। इस पर जांच की गई।
ये भी पढ़ें – UP: चोरों ने पुलिस को बताई हैरान कर देने वाली मजबूरी, बोले- दोस्त की खातिर चोरी करते थे बाइक…
[ad_2]
Source link