[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 14 Apr 2023 12:51 AM IST
पटियाली। अलीगंज हाइवे पर ढक नगला गांव के पास अज्ञात वाहन ने सवारी टेंपों में टक्कर मार दिया। इस हादसे में घायल टेंपो चालक की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज गांव धीरेंद्र (38) पुत्र हर विलास टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बृहस्पतिवार की रात आठ बजे के करीब वह अलीगंज सवारी उतार कर वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है जैसे ही उसका टेंपो ढक नगला गांव के पास पहुंचा, तभी पटियाली की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। साथ ही चालक धीरेंद्र लहूलुहान होकर दूर जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरेश पाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस घायल चालक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। धीरेंद्र की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिवार को मिली, घर में चीत्कार मच गया। धीरेंद्र की पत्नी उमा व उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
[ad_2]
Source link