[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 12 Apr 2023 12:01 AM IST
कासगंज। जिले से जाने वाले हज यात्रियों के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने तहसील रोड खान नर्सिंग होम पर चिकित्सीय परीक्षण एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया। तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने 60 हज यात्रियों का परीक्षण कर प्रमाणपत्र जारी किए ताकि यात्री हज यात्रा समिति के पास जमा कर सकें।
उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन कमर आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने शिविर का उद्घाटन किया। हजयात्रा के लिए जिले से 66 यात्रियों का चयन हुआ है। 20 मई से यात्रा शुरू होने है। यात्रियों के चिकित्सीय परीक्षण एवं फिटनेस के लिए शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 60 हजयात्री जांच के लिए पहुंचे। यात्री बीपी, ब्लड शुगर की रैंडम रिपोर्ट अपने साथ लेकर आए।
नेत्र रोग विशेषज्ञ ग्यास खान ने नेत्रों की रोशनी चैक की। अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. कृष्ण अवतार ने अस्थियों की जांच की। डा. अंंजुश ने सामान्य परीक्षण किया। तीनों चिकित्सकों के परीक्षण के बाद फिटनेश प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी डा. लाइक अली खान ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि जल्द ही हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें कोरोना, पोलियो, मेनिनजाइटिस के टीके लगाए जाएंगे। यह टीके सभी हज यात्रियों को लगवाना अनिवार्य है।
[ad_2]
Source link