[ad_1]
डीएम नवनीत चहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में कक्षा आठ तक के बच्चों को फेल करने के विरोध में प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स अवेयरनेस की टीम सोमवार को अभिभावकों के साथ कलक्ट्रेट आवास पहुंचे। यहां पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोक दिया। इस पर पुलिसकर्मियों से अभिभावकों की बहस भी हुई। डीएम ने सभी को कलक्ट्रेट पहुंचने के लिए कहा, यहां शिकायत सुनकर जांच कराने की बात कही।
संस्था के दीपक सिंह सरीन ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि कक्षा आठ तक के बच्चों को फेल नहीं किया जाएगा, लेकिन सेंट पीटर्स कॉलेज में कक्षा आठ तक के करीब 200 बच्चों को फेल कर दिया है। स्कूल में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इससे बच्चे और अभिभावक तनाव हैं। ये शिक्षा के अधिकार का भी उल्लंघन है। मनमानी कीमतों पर पुस्तक-बैग और जूते लेने के लिए तय दुकान से खरीद करने के लिए दबाव बनाने वालों पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। अब तक 90 फीसदी स्कूलों में इनकी खरीद भी हो गई है।
ये भी पढ़ें – Agra: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- अयोध्या में 51 कुंडों की सेवा करेंगे आगरा वाले, बताई ये वजह
जिलाधिकारी ने दिया ये भरोसा
डीएम नवनीत चहल ने शिकायतों की जांच करवाने का भरोसा दिया है। प्रदर्शन में अजय सिंह, सुमित सक्सेना, वेदांत राय, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे। सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य एंड्रूय कोरिया ने कहा कि इन बच्चों के 100 में से एक से 10 तक नंबर आए हैं। इनके बेहतर भविष्य के लिए दोबारा इसी कक्षा में पढ़ाने के लिए कहा है, जिसमें अधिकांश ने बात मानी है।
[ad_2]
Source link