[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में तीन दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को पांच वर्षीय बालक सहित चार कोरोना संक्रमित पाए गए। चारों को स्वास्थ्य टीम द्वारा होम आइसोलेट कराया गया है।
अवागढ़ कस्बे में सोमवार को 25 वर्षीय महिला की आरटीपीसीआर से कोरोना जांच कराई गई। देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव तरगवां निवासी 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई। निधौली कलां ब्लॉक क्षेत्र के पिलुआ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित गांव गोकुलपुर का पांच वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया गया।
संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए
टीमों ने मरीजों के घर पहुंच उन्हें होम आइसोलेट कराया। जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ चुकी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। रविवार को द्वारिकापुरी निवासी एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सोमवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा मिरहची पीएचसी सहित उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सोमवार को चार कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
[ad_2]
Source link