[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Apr 2023 11:55 PM IST
कासगंज। परिवार परामर्श केंद्र ने रविवार को दो दंपत्तियों के बीच चल रहे झगड़े और विवाद को काउसंलिंग करके निपटारा किया। अब दोनों ही दंपत्ति साथ साथ रहेंगे। दंपत्तियों ने परिवार परामर्श केंद्र के काउसंलरों को भरोसा दिया कि वे आगे का जीवन प्यार साथ जीएंगे।
परिवार परामर्श केंद्र की निरीक्षक नीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में दो दंपत्तियों के बीच समझौता कराया है। दोनों ही परिवार छोटी छोटी गलतफेमियों के कारण बिखर गए थे। दंपत्तियों को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया। परिवार के महत्व को समझाया। परामर्श केंद्र के सदस्यों ने उनकी काउंसलिंग की। कई बार समझाने के बाद सकारात्मक परिणाम सामने आए। रविवार को सहावर कस्बे के सीमा और शाहरूख एवं थाना सिढ़पुरा के भुजपुरा की दीक्षा और वीरेश के बीच समझौता कराया गया। दोनों ही अपने मन मुटाव भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए और खुशी खुशी अपने घर गए। इस दौरान काउंसलर देवेंद्र तिवारी, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. लायक अली, डॉ. फारुख अहमद, सोनी यादव, अशोक गौड़ ने परामर्श कराया।
[ad_2]
Source link