[ad_1]
आगरा: स्थानीय निकाय चुनाव की डुगडुगी बच चुकी है. नगर निगम, सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में 16.49 लाख वोटर अपनी सरकार चुनेंगे. 310 वार्डों को 41 जोन (नगर निगम में 26) और 128 सेक्टर (नगर निगम में 95) में बांटा गया है. 1515 बूथों में 10605 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. निकाय चुनाव में 65 रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) लगाए जाएंगे. इसमें नगर निगम में 21 की तैनाती होगी. 102 सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) में निगम में 43 तैनात होंगे. जिले में कुल 8.92 लाख पुरुष और 7.57 लाख महिला वोटर हैं. अगर निगम की बात की जाए तो 7.85 लाख पुरुष और 6.63 लाख महिला वोटर हैं. वर्ष 2017 के मुकाबले इस चुनाव में बीस हजार वोटर बढ़ गए हैं.
[ad_2]
Source link