[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 08 Apr 2023 11:57 PM IST
कासगंज। सहकारी गन्ना विकास व चीनी मिल समितियों की प्रबंध कमेटी के लिए 10 अप्रैल से शुरू होने वाली त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया टल गई है। चुनाव के लिए नया कार्यक्रम जारी भी कर दिया गया है। अब चुनाव की प्रक्रिया 20 जून से शुरू की जाएगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी। एआर कोऑपरेटिव बीके मिश्रा ने बताया कि गन्ना विभाग समितियों के लिए 10 अप्रैल से चुनाव निर्धारित किया गया था, लेकिन इस बीच सहकारिता विभाग की समितियों की चुनाव प्रक्रिया भी चल रही है। पूरी प्रक्रिया 19 मई तक पूरी होगी। वहीं निकाय चुनाव भी आने वाले समय में प्रस्तावित हैं। इसकी तैयारियां भी इस समय चल रही हैं। जिसके चलते गन्ना विभाग के चुनावों के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है।
गन्ना विभाग के सामान्य निकाय के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। इस दिन मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि नामांकन प्रक्रिया 23 जून से आंरभ होगी। मतदान एवं मतगणना 3 जुलाई को होगी। प्रबंध कमेटी सदस्य के लिए 7 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 12 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी। चुनाव व मतगणना 17 जुलाई को होगी। सभापति, उपसभापति एवं समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को होगा। इसी दिन नामांकन, मतदान एवं मतगणना होगी।
[ad_2]
Source link