[ad_1]
यूपी पीसीएस में सफल सतेन्द्र सिंह, आशीष और शिवम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी-पीसीएस में कामयाबी हासिल करने का सपना पूरा करना कठिन है, लेकिन नामुमिकन नहीं। अभ्यर्थियों को सब कुछ त्यागकर अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख की तरफ ध्यान लगाना पड़ता है। जिसने दुनिया की चकाचोंध को त्यागकर मेहनत की, सफलता उसके ही कदम चूमती है। फिर संसाधनों का अभाव हो या फिर पारिवारिक कठिनाइयां। ताजनगरी के होनहारों ने कुछ इसी तरह ये सपना साकार किया। आइये जानतें हैं क्या कहते हैं यूपी पीसीएस में सफल हुए अभ्यर्थी…
वायु सैनिक सतेंद्र सिंह बने नायाब तहसीलदार
ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद के सतेंद्र सिंह ने यूपीपीसीएस में 43वीं रैंक हासिल कर नायाब तहसीलदार बने हैं। इन्होंने बताया कि ये वायु सेना में हैं और नौकरी के साथ तैयारी भी की है। इनका कहना है कि जो भी लक्ष्य तय किया हो, उसे पूरा न होने तक मेहनत करते रहो। अपनी सफलता के लिए सतेंद्र अपनी मां रघुवीरी देवी और दादा भगवान सिंह चाहर और भाई संजय सिंह चाहर को देते हैं। बोले, कि पिताजी गोपाल सिंह चाहर के स्वर्गवास के बाद इनसे ही प्रेरणा मिली।
ये भी पढ़ें – Success Story: शहर की शिक्षा नहीं थी आसान, मां की जिद ने दिव्या को बनाया डिप्टी कलेक्टर, किया UP-PCS टॉप
[ad_2]
Source link