[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 08 Apr 2023 12:08 AM IST
कासगंज। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा। शुक्रवार को जांच में कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिले है। इससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सात हो गई है। शहर का बड्डू नगर संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है। संक्रमित मरीजों में दो सहावर क्षेत्र के शामिल हैं। संक्रमितों को मेडिसन किट प्रदान की गई। शहर के बड्डू नगर में तीन दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इस क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया। इसके बाद बस्ती में दो दिन से लगातार शिविर लगाकर जांच की गई।जिसमें महिला का पति भी कोरोना संक्रमित निकल आया। इसके अलावा बस्ती के मंदिर के निकट भी एक महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई, जिसमें बस्ती का एक व्यक्ति संक्रमित निकल आया। जिससे इस बड्डू नगर बस्ती में संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई।
इसके अलावा विभाग की टीमों के द्वारा की गई रेंडम आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में कासगंज की एक किशोरी संक्रमित निकली है। जबकि सहावर के कलुआ नगला में एक वृद्ध तथा अभुपुरा में एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। अब जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5005 हो गई है। जिसमें से 4942 लोग स्वस्थ्य हुए हैं तथा 56 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। टीमों ने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों परिजनों आदि की सैंपलिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
कासगंज। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अवध किशोर ने कहा कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में 72 घंटे का समय लगता है। जिन लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है वे रिपोर्ट आने तक घर पर ही रहें। बाहर न निकलें। रेंडम सेंपलिंग के साथ ही फोकस सैँपलिंग भी शुरू कर दी गई है। जिससे मरीजों का पता लगाया जा सके। इसी के साथ ट्रेवलिंग सूची के अनुसार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों से ट्रेवलिंग एजेंसी द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमितों की निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों को भी सात दिन तक क्वारंटीन रहना होगा, संभावित चौथी लहर को देखते हुए शासन ने फोकस सैपलिंग कराने पर जोर देने को कहा है। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
[ad_2]
Source link