[ad_1]
खेत हुए जलमग्न
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदों गांव के तालाब के आसपास खेतों में सीवर का पानी भर गया। इससे तीन गांव के कई किसानों की करीब डेढ़ हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों को फसल के खराब होने की आशंका सता रही है।
गांव सेंथरी, पुरा एवं भदों के किसानों के खेत भदों गांव के तालाब के आसपास हैं। इन खेतों में किसानों ने गेंहू, सरसों, जौ आदि की फसल बोई थी। उम्मीद थी कि पैदावार अच्छी होगी तो साल भर के खाने के लिए इंतजाम हो जाएगा, लेकिन सीवर लाइन के पानी ने इन किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इन किसानों की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों का कहना है कि फसल जलमग्न होने से खेत में ही गिर जाएगी और सड़ जाएगी। जिसके बाद हमारे हाथ कुछ नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें – पुजारी निकला पापी: शराब पीकर बन जाता है हैवान, सामने आई ऐसी करतूत; ग्रामीणों को सता रहा ये डर
विधायक से की शिकायत
क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि करीब तीन महीने से पानी खेतों में आ रहा है। इस मामले में कई बार सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड से शिकायत की थी। प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में किसानों के लिए खाने की भी समस्या खड़ी हो जाएगी।
[ad_2]
Source link