[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Apr 2023 12:33 AM IST
करहल। मीठेपुर के पास बुधवार की रात आलू लदे ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद किसान नीचे गिर गया और ऊपर से पहिया निकल गया। हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी शिवम कुमार बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली में आलू लादकर भिंड मध्य प्रदेश जा रहे थे। रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर जब थाना क्षेत्र में मीठेपुर चौकी के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद भाई मिलन कुमार (30) नीचे गिर गया और ट्राली का पहिया उसके ऊपर से होकर गुजर गया। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
[ad_2]
Source link